चामुंडा (कांगड़ा)। चामुंडा मंदिर में नौ से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के दौरान मंदिर में व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के लिहाज से एक जीओ, सात एनजीओ, 26 मुख्य आरक्षी, आठ आरक्षी, 20 महिला पुलिस और 30 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे।
श्रावण अष्टमी मेले के दौरान अभी तक कुल 30 से 35 हजार श्रद्धालु मां चामुंडा के दरबार नतमस्तक हुए और आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन प्रमाण पत्र न होने पर 2500 श्रद्धालुओं को बिना दर्शन किए वापस भेजा गया। इस बार दर्शन करने से पहले अनिवार्य किया गया था कि श्रद्धालु दर्शन करने से पहले पर्ची कटवाए, चाहे वह स्थानीय श्रद्धालु हो या बाहरी राज्यों का। बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया था।