शाहपुर (कांगड़ा)। आजादी मिलने के 74 वर्ष बाद भी विधानसभा शाहपुर हलके के धारकंडी क्षेत्र में नई पंचायत पलोथा के लोग मरीजों को 3 किलोमीटर पैदल, पालकी या पीठ पर उठाकर अस्पताल तक पहुचा रहे हैं।
शाहपुर से मंत्री होने के बावजूद ये लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय लोगों ने रोष भरे लहजे में बताया कि शाहपुर से मंत्री और विधायक होने के बावजूद उनके गांव को आज दिन सड़क नहीं बन पाई है। आपातकाल में वे इसी प्रकार लोगों को कंधे और पालकी में अस्पताल पहुंचाते हैं। धारकंडी की जनता आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। सोमवार को भी एक गर्भवती महिला को पालकी में उठाकर और दूसरी औरत को पीठ पर उठाकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।