किन्नौर में पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी, अब एनएच-पांच पर ज्यूरी के पास लैंड स्लाइडिंग

 


रामपुर बुशहर। पहाड़ों पर मौत मंडरा रही है। निगुलसरी में पहाड़ दरकने से कई मासूम जिंदगियां अकाल मौत के मुंह में समा गई। ऐसा ही मौत का पहाड़ ज्यूरी से किन्नौर के बीच एनएच-पांच पर सोमवार सुबह दरका। गनीमत यह रही कि इस पहाड़ दरकने की भनक पहले ही लोगों को लग गई, जिस कारण लोगों ने एनएच पर ट्रैफिक को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

पूरा पहाड़ एनएच-5 को अपने साथ ले गया। एकाएक एनए पर पत्थर गिरने शुरू हुए और देखते ही देखते पूरा पहाड़ धंस गया। बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ के साथ नीचे की तरफ आए। जिस तरह से निगुलसरी में पहाड़ ने अपनी दिशा बदल ली थी, वह बड़े हादसे का कारण बना। जैसे ही पहाड़ दरका लोग अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागे। ऊपरी शिमला के पहाड़ लगातार दरक रहे हैं, जो हादसों को साफ न्यौता दे रहे है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.