गांव की सरपंच पल्लवी ठाकुर ने लोगों को टीका लगाने के लिए किया प्रेरित।
पठानकोट (पंकज ) : कोरोना माहामारी की रोकथाम को लेकर भारत देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हे इसी अभियान के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम की और से ग्राम पंचायत हाड़ा में कोविड-19 टीकाकरण का चौथा कैंप लगवाया गया, जिसमें गांव के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। टिका कारण 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले लोगों के लिए लगवाया गया। टीकाकरण अभियान गांव की सरपंच पल्लवी ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हो ग्राम वासियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है इसके बचाव के लिए टीका ही एकमात्र विकल्प है इस लिए आयु के लोगों को टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।