हर पंचायत में ओपन एयर जिम; प्रोजेक्ट तैयार, खेल विभाग ने वित्त विभाग से मांगा पैसा


प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में ओपन एयर जिम का निर्माण करने को प्रस्ताव तैयार हो गया है। इस योजना को अंजाम देने के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने वित्त विभाग से पैसा मांग लिया है। लगभग 100 करोड़ रुपए की राशि इस काम के लिए चाहिए, जिसकी डिमांड रखी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने इस साल के बजट में इसकी घोषणा कर रखी है, मगर अभी तक इस योजना को पूरा नहीं किया जा सका है। कोविड के कारण इस पर फोकस नहीं किया गया। कैबिनेट से पहले मुख्य सचिव ने सीएम की घोषणाओं पर विभागों से ब्यौरा मांगा था और उसमें सामने आया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से पंचायतों में ओपन जिम बनाए जाने हैं। ये प्रस्ताव वित्त विभाग के पास कई दिनों से पड़ा है, जिसमें हर पंचायत के लिए ओपन जिम बनाने को पैसा मांगा गया है।

एक पंचायत में करीब अढ़ाई लाख रुपए का खर्चा उपकरण आदि देने में लगेगा। बताया जाता है कि इस योजना में पंचायतों को ही ओपन जिम चलाने की जिम्मेदारी रहेगी। उनको एक बार उपकरण यहां पर दिए जाएंगे, जिसके लिए जमीन भी पंचायत की होगी। इसके बाद पंचायतें खुद देखेंगी कि उनको कैसे चलाना है। माना जा रहा था कि 15 अगस्त को सीएम यह ऐलान करेंगे, मगर मामला अभी भी वित्त विभाग के पास पड़ा है। वित्त विभाग देख रहा है कि वह इतना पैसा इस समय दे सकता है या नहीं, क्योंकि कोविड के कारण पहले ही हालत पतली है। ऐसे में इस तरह की घोषणा को कैसे पूरा किया जाए, मगर यह पैसा देना ही होगा, क्योंकि बजट में यह ऐलान हुआ था और बजट घोषणा के लिए पहले से वित्तीय व्यवस्था रहती है। विभाग के सचिव डा. एसएस गुलेरिया का कहना है कि जल्दी ही सभी पंचायतों में ओपन जिम बनाकर देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.