फराल गांव में मिले पाकिस्तान के झंडे के साथ फट्टे गुब्बारे


राजा का तालाब (कांगड़ा)। फतेहपुर विकास खंड की भोल खास पंचायत के गांव फराल में सोमवार को पाकिस्तान का झंडा और साथ में फटे हुए गुब्बारे मिलने से सनसनी फैल गई है।

जिला परिषद सदस्य सुखविंदर कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उन्हें स्थानीय निवासी जोगिंद्र सिंह और करनैल सिंह ने इस संबंध में सूचित किया।

जब वे मौके पर गए तो उन्होंने वहां पर पाकिस्तान का झंडा और लगभग 35 से 40 धागे से बंधे गुब्बारे पड़े हुए देखे।

उनके अनुसार सभी गुब्बारे फटे हुए थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी चंदा सिंह, जसवंत सिंह, जोगिंद्र सिंह और जरनैल सिंह अपने खेतों में सोमवार सुबह गए, तब उन्होंने पाकिस्तान के झंडे और धागे से बंधे फटे हुए कुछ गुब्बारों को पड़े हुए देखा। इससे पहले दो बच्चों ने भी रविवार सुबह झंडे और गुब्बारों को वहां पड़े देखा था, लेकिन बच्चों ने झंडे के निशान की जानकारी नहीं होने के चलते इस विषय में किसी को नहीं बताया। इसी बीच सोमवार को झंडा देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना ज्वाली को दी। एएसआई नरेश कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर झंडे और फट्टे गुब्बारों को अपने कब्जे में लिया। डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि झंडे और फटे गुब्बारों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Source

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.