गांव डल्ला में दो दिवसीय खेल मेले में सरपंच पल्लवी ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित



शहीद राम सिंह पठानिया मेमोरियल कमेटी डल्ला के प्रधान ठाकुर जयकरण सिंह द्वारा दो दिवसीय पेडू खेल मेला करवाया गया l जिसमें मुख्य मेहमान गांव हाडा की युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुई lकमेटी प्रधान ने बताया कि यह मेला 1957 से मनाया जा रहा है lपहले इस मेले में कुश्तियां करवाई जाती थी lपर 1984 से इस दो दिवसीय मेले में वालीवाल ,कुश्ती ,लॉन्ग जंप ,लंबी रेस ,रस्साकशी और रंगारंग प्रोग्राम करवाया जाता है l यह दो दिवसीय मेला 16 अगस्त और 17 अगस्त को करवाया जाता है lमुख्य अतिथि द्वारा वालीबॉल की जेतू टीम को 11000 रूपये दूसरे नंबर की टीम को ₹8000 नगद इनाम दिया गया l


इसी तरह लंबी दौड़ में अमित निवासी ढूंग को ₹2100 रू और दूसरे नंबर पर रहे अजय निवासी पठानकोट को 15 सो रुपए और सुनील कुमार निवासी निआड़ी जो तीसरे नंबर पर रहा उसे 1100 रू नगद इनाम दिया गया lइस मौके पर जसवंत सिंह, दीपक सिंह ,गिरधारी लाल ,केशवदस ,मदनलाल ,विजय कुमार ,बिशन सिंह ,जगतार सिंह ,पुरुषोत्तम सिंह ,वरयाम सिंह आदि मौजूद रहे l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.