HPU में पढ़ रहे अफगान विद्यार्थियों की गुहार, बढ़ाया जाए वीजा


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे अफगान विद्यार्थी खौफ में हैं। भले ही यह विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश में हो लेकिन अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। इसके साथ ही इनकी वीजा अवधि भी समाप्त हो रही है, जिसने इन्हें चिंता में डाल दिया है।


हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला में 17 अफगान विद्यार्थी उच्च शिक्षा ले रहे हैं। इनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार से वीजा अवधि बढ़ाने की गुहार लगाई है। विद्यार्थियों का कहना है कि अफगानिस्तान के हालात देख सरकार उनकी वीजा लंबी अवधि के लिए बढ़ाए। इसके साथ वे अफगानिस्तान का राष्ट्र गान, झंडा व करंसी न बदलने की भी मांग कर रहे हैं।

विद्यार्थियों का कहना है कि अफगानिस्तान में चल रहे तनाव के कारण वे ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। उनका यह भी मानना है कि इन घटनाओं का उनके भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

एचपीयू में पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र मिस्बाहुदीन युसूफजई ने बताया कि अफगानिस्तान में हालात काफी बिगड़ गए हैं। वहाँ जिस तरह के हालात बने हैं, उन्होंने कभी सोचा नहीं था। उनके परिजन काफी परेशान हैं। कई उनके जानकार देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि हालात सामान्य होने पर ही वो अपने देश लोैटेंगे। उन्होंने सरकार मांग की है कि जब तक वहां हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक भारत सरकार वीजा अवधि को अवश्य बढाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.