साल 2015 में हिमाचल प्रदेश को केंद्र के जेएनएनयूआरएम यानी जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना के तहत कई नीली बसें मिली थीं। अधिकांश जगहों पर यह बसें काफी समय से सड़कों पर नहीं चल रही हैं। वहीं, सुंदरनगर में यह बसें कबाड़ियों का बसेरा बनी हुई हैं।
बेकार खड़ी HRTC की नीली बसों में रहने लगे कबाड़ी
0
अगस्त 19, 2021
Tags